कैबिनेट से तीनों कृषि कानूनों की वापसी का प्रस्ताव मंजूर, अब संसद में होगी चर्चा
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ऐलान के बाद केंद्र सरकार ने तीन कृषि कानून वापस लेने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। आज (बुधवार) को पीएम मोदी की अध्यक्षता हुई केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में यह प्रस्ताव रखा गया जिसे सर्वसम्मति से मंजूर कर लिया गया है।
29 नवंबर से शुरू हो रहे संसद के शीतकालीन सत्र में जिन बिलों को पेश होना है, उनकी लिस्ट में भी तीन विवादित बिलों को शामिल कर लिया गया है, ताकि इन्हें हटाने की संसदीय कार्रवाई भी पूरी की जा सके।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 19 नवंबर को तीन केंद्रीय कृषि कानूनों को निरस्त करने की घोषणा की थी। प्रधानमंत्री ने यह भी घोषणा की थी कि सरकार न्यूनतम समर्थन मूल्य के लिए एक नए ढांचे पर काम करने के लिए एक समिति का गठन करेगी।