आपदा पीड़ितों को राहत न दिए जाने लेकर सड़क पर कांग्रेस
दून। उत्तराखंड में आपदा प्रभावितों की अनदेखी और पीड़ितों को राहत न दिए जाने को लेकर आज देहरादून में कांग्रेस ने उपवास और धरना प्रदर्शन किया। पूर्व सीएम हरीश रावत और प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने पहले सचिवालय कूच किया। सचिवालय से पहले पुलिस ने बेरिकेटिंग लगाकर कांग्रेसी कार्यकताओं को रोक दिया। जिसके बाद कांग्रेसी कार्यकताओं ने वहीं सड़क पर ही बैठकर उपवास और धरना दिया।
कांग्रेसी कार्यकताओं ने आज दो-अभी दो आपदा पीड़ितों को राहत दो के नारे के साथ प्रदर्शन कर सरकार पर जोर दार हमला बोला। कांग्रेस ने प्रदेश की भाजपा सरकार को आपदा प्रबंधन में पूरी तरह से फेल करार दिया है। कांग्रेसियों ने सरकार को चेताया कि यदि आपदाग्रस्त क्षेत्रों में राहत कार्यों में तेजी नहीं लाई जाएगी तो आंदोलन उग्र होगा।
पूर्व सीएम हरीश रावत के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने भाजपा सरकार को आपदा प्रबंधन में फेल बताया। हरीश रावत ने अमित शाह गो बैक के पोस्टर लेकर विरोध जताया। पोस्टर में संवदेनहीन भाजपा सरकार के नारे भी लिखे थे। जिसके जरिए कांग्रेस ने दो संदेश दिए। घ्कांग्रेस अमित शाह के दौरे से पहले राज्य सरकार को भी चेताने का काम कर रही है।
बता दें कि गृह मंत्री अमित शाह ने बीते दिनों आपदाग्रस्त क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण किया। इस दौरान उनके साथ राज्यपाल और सीएम पुष्कर सिंह धामी भी मौजूद रहे। अमित शाह ने हवाई सर्वेक्षण के बाद देहरादून आकर सीएम पुष्कर सिंह धामी सरकार की आपदा में तत्परता दिखाने और कार्य में तेजी लाने को लेकर पीठ थपथपाई। एक बार फिर अमित शाह 30 अक्टूबर को देहरादून आ रहे है।