हरक सिंह के बदले सुर, हरीश रावत को कहा बड़ा भाई

दून। कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत के सुर आज हरीश रावत के प्रति बदले-बदले नजर आये। हरक सिंह रावत ने हरीश रावत से माफी मांगने की बात कहीं। हरक सिंह रावत मीडिया के सामने कहा रहे है कि हरीश रावत मेरे बड़े भाई वो मुझे कुछ भी बोल सकते है। हरक सिंह रावत ने हाथ जोड़ते हुए कहां है कि वह हरीश रावत के चरणों में नतमस्तक हैं, हरीश रावत का हर शब्द उनके लिए आशीर्वाद है फूल के सम्मान है। अब वह हरीश रावत के खिलाफ कुछ नहीं कहेंगे। हरीश रावत उनके बड़े भाई हैं इसलिए वह माफी मांग रहे हैं इसका यह मतलब नहीं कि वह कांग्रेस में जाने के लिए माफी मांग रहे हैं।

https://youtu.be/eJfETu9JL04

अब बात निकल है तो दूर तलक जायेंगी। यहां समझने वाली बात यह है कि क्या हरक सिंह रावत ने अपने दिल की भड़ास निकालकर हरीश रावत पर तंज कस रहे है या फिर हरीश के प्रति हरक के मन मे अचानक प्यार उमड़ पड़ा है।

हरक सिंह लगातार पिछले कुछ समय से हरीश रावत के खिलाफ मोर्चा खोले हुए हैं।
वहीं दूसरी तरफ प्रदेश में चल रही दलबदल की राजनीति लो कर हरीश सक्रिय भूमिका में है। खास कर बागियों के दुबारा कांग्रेस में आने को लेकर उन्होंने पहले माफी मांगने की शर्त रखी हुई है। जिस पर हरक सिंह रावत ने हाल ही कहा था कि अगर वे कांग्रेस आना चाहें तो हरीश रावत भी नहीं रोक सकते। वहीं पिछले कुछ दिनों से लगातार हरक सिंह रावत और उमेश शर्मा काऊ के कांग्रेस में जाने के मीडिया में कयास लगाए जा रहे हैं।

आज ही हरीश रावत को पंजाब कांग्रेस के प्रभारी पद से कार्यमुक्त कर दिया है अब हरीश रावत उत्तराखण्ड की राजनीति में पूर्ण रूप से समर्पित रहेेंगे और अपना पूरा वक्त प्रदेश की राजनीति में ही लगायेंगे। ऐसे में समझा जा रहा है कि आने वाले वक्त में हरीश रावत हरक के लिए बड़ी चुनौती खड़ी कर सकतेे हैं। यही बड़ा कारण है कि हरक के हरीश रावत प्रति अचानक बदले सूर के सियासी मायने निकाले जा रहे है। अब हरक के मन में क्या सियासी खिचड़ी पक रही है ये तो हरक ही जाने, लेकिन तह है कि आने वाले वक्त में हरक प्रदेश की राजनीति में कुछ बड़ा ही करने वाले है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *