नहीं बदला जायेगा कॉबेट नेशनल पार्क का नाम : हरक सिंह
दून। नहीं बदला जायेगा कॉबेट नेशनल पार्क का नाम, यह बात राज्य के वन मंत्री हरक सिंह रावत ने एक न्यूज चैनल पर कही। उन्होंने कहा कि कॉर्बेट सिर्फ कोई नाम नहीं बल्कि ‘राष्ट्रीय गौरव’ है इसलिए इसे बदलने का सवाल ही नहीं उठता।
हरक सिंह रावत ने कहा कि कॉर्बेट अपने आप में एक इतिहास और किंवदंती होने के साथ ही राष्ट्रीय गौरव का विषय है, जिससे दुनिया भर के लोग प्रेरित होते हैं। पार्क का नाम बदलना न तो व्यावहारिक है और न ही तर्कसंगत। राज्य के पास ऐसा कोई प्रस्ताव नहीं है।’
Uttarakhand's Jim Corbett National Park May Be Renamed As Ramganga National Park change in name of India's first national park, which is spread over an area of about 521 km
Jim Corbett National Park, a world-renowned tiger reserve in Uttarakhand pic.twitter.com/xwo0AYJiqA
— Jim Corbett National Park (@CorbettTourism) October 6, 2021
बता दें कि कॉर्बेट नेशनल पार्क के ट्विटर हैंडल पर एक ट्वीट किया गया था, जिसमें लिखा गया है , जल्द ही पार्क का नाम बदलकर रामगंगा उद्यान हो सकता है।’
चर्चा ये भी है कि केंद्रीय मंत्री चौबे ने जब नेशनल पार्क की विज़िटर बुक में अपनी टिप्पणी लिखते हुए पार्क का नाम ‘रामगंगा राष्ट्रीय उद्यान’ लिख दिया, उसके बाद से यह चर्चा शुरू हुई थी।
ऐसे में हरक सिंह रावत के इस बयान के बाद कॉबेट नेशनल पार्क का नाम को लेकर चल रही चर्चाओं पर अब विराम लग गया।