आउटसोर्सिंग नियुक्तियों में सेवायोजन पंजीकरण अनिवार्यता किया जाए : रघुनाथ सिंह नेगी
विकासनगर। जन संघर्ष मोर्चा कार्यकर्ताओं ने मोर्चा अध्यक्ष एवं जीएमवीएन के पूर्व उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह नेगी के नेतृत्व में विकासनगर तहसील में प्रदर्शन कर आउटसोर्सिंग के माध्यम से होने वाली नियुक्तियों में सेवायोजन पंजीकरण प्रमाण-पत्र की अनिवार्यता को लेकर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन एसडीएम विकासनगर विनोद कुमार को सौंपा।
नेगी ने कहा कि प्रदेश में आउट सोर्स के माध्यम से होने वाली नियुक्तियों में सेवायोजन कार्यालय द्वारा प्रदत्त पंजीकरण प्रमाण पत्र की बाध्यता न होने के चलते प्रदेश के होनहार/प्रतिभावान युवाओं को छलने का काम किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि आउट सोर्स एजेंसियां बाहरी प्रदेश के युवाओं से सांठगांठ कर उनको मनचाहा रोजगार मुहैया करा रही है, वही इसके विपरीत प्रदेश के होनहार एवं सिफारिश विहीन युवा दर-दर की ठोकरें खाने एवं पलायन को मजबूर हैं। उन्होंने कहा जबकि होना तो यह चाहिए कि सेवायोजन कार्यालय द्वारा ही संबंधित पद के सापेक्ष युवाओं के नाम आउट सोर्स एजेंसियों को अग्रसारित किए जाने चाहिए, लेकिन सरकार की उदासीनता के चलते सेवायोजन कार्यालय सिर्फ नाम मात्र का कार्यालय रह गया है।
नेगी ने कहा कि सेवायोजन कार्यालय में पंजीकरण स्थाई निवास प्रमाण पत्र के आधार पर ही किया जाता है। अगर पंजीकरण अनिवार्य होगा तो निश्चित तौर पर प्रदेश की युवाओं को ही आउटसोर्स के माध्यम से रोजगार मुहैया हो सकेगा।
प्रदर्शन करने वालों में मोर्चा महासचिव आकाश पंवार, विजय राम शर्मा,दिलबाग सिंह,ओ. पी. राणा, के.सी.चंदेल, जयदेव नेगी, वीरेंद्र सिंह, संगीता चौधरी,सुषमा, सतीश सेमवाल, रमेश थपलियाल, शेर सिंह चौधरी, धर्मपाल सिंह फकीर चंद पाठक, सुमेर चंद, संध्या गुलेरिया आदि थे।