हिमाचल में हुआ 74 फीसदी मतदान
शिमला: हिमाचल प्रदेश विधानसभा के लिए आज प्रातः शुरू हुई वोटिंग शाम 6 बजे समाप्त हो गई। शाम 6 बजे तक 74 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। 2012 में हुए चुनाव में 73.5 फीसदी वोट पड़े थे। प्रेम कुमार धूमल ने दावा किया कि हमारा लक्ष्य 50 से अधिक सीटें पाने का था, अब 60 हमें लगता है हम 60 का आंकड़ा पार कर सकते हैं। वहीं, वीरभद्र ने भी जीत का भरोसा जताते हुए कहा है कि अगली सरकार भी कांग्रेस की ही होगी और हमें बहुमत प्राप्त होने का पूरा भरोसा है।
यहां पर VVPAT वाली EVM मशीनों के जरिए वोटिंग हो रही है।