उत्तराखंड में बन्द होंगे 3000 स्कूल
उत्तराखंड के 3000 सरकारी प्राइमरी व जूनियर हाईस्कूल को बन्द करने का सरकारी फरमान जारी कर दिया गया। जिसका आदेश शिक्षा सचिव चंद्रशेखर भट्ट ने जारी कर दिया। आदेश के मुताबिक बंद होने वाले स्कूलों का आस-पास के दूसरे सरकारी विद्यालयों में विलय किया जाएगा। बंद किए जाने वाले सभी स्कूल वो हैं जिनमें वर्तमान में छात्र संख्या दस या दस से कम है। आदेश के मुताबिक एक किलोमीटर के दायरे में आने वाले ऐसे सभी प्राथमिक विद्यालयों तथा तीन किलोमीटर के दायरे में आने वाले जूनियर स्कूलों का विलय किया जाएगा।
बता दें कि पूर्व में ही सरकार गठन के समय शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने दस से कम छात्र संख्या वाले सरकारी स्कूलों को बंद करने की बात कही थी। उनका कहना था कि शिक्षा की गुणवत्ता के लिए यह कदम उठाया जाना बेहद जरूरी है। शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे का कहना है कि इससे सरकारी खजाने का बोझ भी कम होगा और प्राइवेट स्कूलों की तरह हर कक्षा के लिए एक शिक्षक की उपलब्धता भी होगी।