देहरादून, बाजारों में साप्ताहिक बंदी का शत प्रतिशत पालन सुनिश्चित किया जाए : डीएम
देहरादून। दून में बढ़ते कोरोना मरीजों की संख्या को देखते हुए जिलाधिकारी ने बाजारों में साप्ताहिक बंदी के लिए आदेश जारी कर दिए गये हैं। जिलाधिकारी ने पूर्व से निर्धारित दिनों में साप्ताहिक बंदी को सुनिश्चित कराने के आदेश दिए हैं।
बता दें कि कोविड-19 की गाइड लाइन के तहत अनलॉक में बाजारों को खोलने की अनुमति मिली साथ ही अलग-अलग बाजारों में साप्ताहिक बंदी भी तय की गई थी?
कुछ दिनों पहले त्यौहारों के चलते व्यापारी संगठनों ने प्रशासन से साप्ताहिक बंदी में बाजार खोलने की मांग की थी। जिस पर प्रशासन द्वारा सहमति नहीं दी गई। वहीं व्यापारियों ने साप्ताहिक बंदी के दिन में बाजार खोलना शुरू कर दिया था।
बीते दिनों देहरादून में कोरोना संक्रमण के मामले एक बार फिर तेजी से बढ़ने लगे। वैश्विक महामारी के चलते
जिलाधिकारी ने साप्ताहिक बंदी को फिर से सख्ती से लागू करवाने के लिए आज आदेश जारी किये।
जिसमें कहा गया है कि बाजार में साप्ताहिक बंदी का शत प्रतिशत अनुपालन नहीं किया जा रहा है। उन्होंने पूर्व से निर्धारित साप्ताहिक बंदी का जनपद में कड़ाई से अनुपालन कराने को कहा है। आदेशों का पालन नहीं किए जाने पर आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत कार्यवाही की जाएगी।
साप्ताहिक बंदी के दौरान अति आवश्यक सेवाएं फल, सब्जी, दूध, पेट्रोल पंप, गैस सर्विसेज तथा दवाइयों की दुकानों को ही खुला रखने की छूट है।