केवल 26 दिन में बना डाली पहाड़ को चीरकर 1 किमी लंबी रेल सुरंग
दून। देश की दिग्गज इंजीनियरिंग कंपनी लार्सन एंड टुब्रो ने नया कीर्तिमान रच दिया है। एलएंडटी के इंजीनियरों ने केवल 26 दिन में पहाड़ को चीरकर एक किलोमीटर से ज्यादा लंबी सुरंग बना डाली है. यह सुरंग उत्तराखंड में त्रषिकेश-कर्णप्रयाग रेल मार्ग पर बनायी गयी है।
ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल प्रोजेक्ट 16,216 करोड़ रुपये का है। इस रेल प्रोजेक्ट के तहत शिवपुरी से ब्यासी तक के बीच की 1 किलोमीटर सुरंग सिर्फ 26 दिन में ही बनकर तैयार हो गई। यह एक नया रिकॉर्ड है. इस बड़ी उपलब्धि के लिए उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रेल विकास निगम और एलएंडटी की सराहना की है. उन्होंने कहा कि कठिन भौगोलिक परिस्थितियों के बावजूद एलएंडटी ने यह कीर्तिमान रचा है।
100 किलोमीटर की होगी टनल
125 किलोमीटर लंबे इस प्रोजेक्ट के पूरा हो जाने पर देवप्रयाग, टिहरी गढ़वाल और कर्णप्रयाग आपस में रेल लाइन से जुड़ जाएंगे। इसके तहत 100 किलोमीटर रेल लाइन सुरंगों के भीतर से ही गुजरेगी. अब तक 35 किलोमीटर से ज्यादा सुरंगें बनाई जा चुकी हैं। 17 और सुरंगें बनाई जानी हैं। 17 सुरंगों में से 11 सुरंगों की लंबाई 6 किलोमीटर से ज्यादा होगी। इन सुरंगों का व्यास 8 मीटर होगा। इनमें 6 मीटर व्यास की निकासी सुरंग भी शामिल हैं। केंद्र सरकार ने उत्तराखंड में विकास की गति को बढ़ाते हुए रेल लाइनों के विस्तार पर तेजी से काम शुरू कर दिया है। यमुनोत्री, गंगोत्री, केदारनाथ और बद्रीनाथ यानी चारधाम यात्रा को भी रेलवे लाइन से जोडऩे का काम शुरू हो चुका है।